सरपंच के पति पर आधा दर्जन युवाओ ने किया हमला
धारूहेड़ा: व्यापार को लेकर आजकल ट्रांसपोर्टर एक दूसरे के दुश्मन बनते जा रहे है। चार दिन पहले बाबल मे ट्रासंपोटर पर गोली चला दी थी, वही धारूहेड़ा में भी कांट्रेक्टर पर आधा दर्जन युवको ने कातिलाना हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में 6 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।हरियाणा रोडवेज बस चालकों ने अगर बदला रूट तो खैर नहीं
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में गांव मालपुरा निवासी अधिक्ता योगेश कुमार ने बताया कि उसके वह धारूहेड़ा में ट्रासंपोट का कार्य करता है। वह अपने साथी सतीश कुमार के साथ एक कंपनी में आए हुए थे।
वे कंपनी में एचआर अधिकारी से बातचीत कर रहे थे तभी मालुपरा के रहने वाले गांव निवासी विजय सिंह, आशीष, कर्णसिंह, विकास निवासी गुरावड़ा, कृष्ण निवासी महेश्वरी और महेशरा निवासी संदीप वहां पर आ गए। इससे पहले वह कुछ बोल पाता कि उस पर हमला कर दिया गया। मारपीट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
Dharuhera: सेक्टर चार RWA की जरूरी बैठक Sunday को
वहां पर पहुंचते ही आरोपितो ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। धमकी देते हुए कहा इस कंपनी मे ठेका नहीं लोगे। अगर दोबारा आए तो जान से मार देंगे। पुलिस ने घायल के बयान मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।