रेवाडी: बाइक चोरियों की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। चोर आसलवास व धारूहेड़ा से बाइक तथा एक मोबाइल चोरी कर ले गए। पुलिस ने दोनो मामलो में चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
National News: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल
पुलिस को दी शिकायत में गांव आसलवास निवासी दलबीर ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक घर में खड़ी की थी और उसकी चाबी बैठक में बने जंगला में रखी हुई थी। यहां पर उसका मोबाइल रखा हुआ था। 3 दिसंबर की सुबह जब वह उठा तो बैठक में रखी बाइक की चाबी के साथ मोबाइल गायब मिला। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
Rewari Crime: टीचर ने लगाई फासी, सुसाईनोट मिलने से मची अफरा तफरी
धारूहेडा से बाइक व मोबाइल चोरी: पुलिस को दी शिकायत में जिला अलवर के गांव सहजपुर निवासी संदीप ने बताया कि वह धारूहेड़ा की एक कंपनी में काम करता है और भूप विहार कॉलोनी में किराए पर रहता है। वह 2 दिसंबर को अपनी लेकर शिवनगर में रहने वाले दोस्त सुनील के घर पर गया था। उसने बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। कुछ समय बाद जब वह बाहर आया तो बाइक गायब मिली।