धारूहेड़ा: यहां के भिवाडी कापडीवास पैराफेरी 75 फीट रोड स्थित एक ढाबा संचालक से कुछ बदमाशो ने पिस्तौल के बल पर दस हजार रुपये छीन लिए। इतना ही नहीं बदमाशों ने ढाबा संचालक को एक लाख रुपये की रंगदारी और देने की धमकी दी है। रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर बदमाश फरार हो गए।Rewari: राजपुरा आलमगिरपुर के स्कूल में चोरी, एक साल में तीसरी बार सेंघ
पुलिस को दी शिकायत में गांव कापड़ीवास के रहने वाले विक्की यादव ने कहा है कि उन्होंने अपने दोस्त रेवाडी निवासी कुलदीप के साथ मिल कर धारूहेड़ा के 75 फीट रोड पर ढाबा खोला हुआ है।

करीब एक माह पहले वह ढाबा पर बैठे हुए थे। इसी दौरान चार कारों में करीब बीस युवक ढाबे पर पहुंचे। उनमें शामिल एक युवक गांव लोकरी निवासी टोम उर्फ तेन सिंह को वह पहले से जानते थे। एक युवक के पास पिस्तोल था।
Rewari: CHC नाहड में खराब पड़ी एक्सरे मशीन, प्राईवेट अस्पतालो में कटवा रहे जेब
हथियार के बल पर छीने दस हजार
टोम व अन्य लड़कों ने कहा कि वह सभी चांदराम और यशपाल गैंग के सदस्य है। यदि यहां पर होटल चलाना है तो हफ्ता देना पड़ेगा। युवकों ने पिस्तौल निकाल कर विक्की यादव पर तान दी तथा धमकी देकर विक्की से दस हजार रुपये ले गए।
मांगी एक लाख रुपये की रंगदारी
बीती रात को टोम फिर से चार कारों में अपने साथियों के साथ ढाबा पर पहुंच गया। टोम ने एक लाख रुपये की रंगदारी देने की धमकी दी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए।
विक्की ने मामले की जानकारी अपने परिवार व पार्टनर को दी। विक्की ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सेक्टर-छह थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने व धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

















