अस्पताल की एक्स-रे मशीन इंजीनियर द्वारा कंडम घोषित की गई है। अस्पताल के पास नई मशीन खरीदने की क्षमता नहीं है। इसके लिए डीजी को 4 माह पहले पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है। रिमाइंडर भी भिजवाया गया था। -डॉ. सुरेंद्र यादव, सीएमओ रेवाड़ी
Rewari: CHC नाहड में खराब पड़ी एक्सरे मशीन, प्राईवेट अस्पतालो में कटवा रहे जेब
रेवाड़ी: स्वास्थ्य सुविधाओ के दावे करने वाली सरकार की असलियत सामने आने लगी है। नाहड के स्वास्थ्य केंद्र में पिछले छह माह से लाखों रुपये की एक्स-रे मशीन खराब पड़ी है। ग्रामीणों को एक्स-रे करवाने के लिए कोसली, रेवाड़ी, प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है, इतना ही प्राईवेट अस्पतालों में जेब कटवानी पडती है।Rewari: झगड़ा सुलझाने आए होमर्गाड को चाकूओ से गोदा
ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ सरकार आम आदमी को सुलभ स्वास्थ्य सुविधा देने का ढिंढोरा पीट रही हैा सीएचसी में न तो दवाईया है तथा ही मशीनें। लोग प्राइवेट अस्पतालो में जेब कटवा रहे है।Rewari: आप पार्टी के धारूहेड़ा ब्लॉक के प्रधान बने इंद्रपाल रंगा
70 हजार लोग परेशान
सीएचसी में एक्सरे मशीन खराब होने के कारण इन सभी गांवों के 70 हजार से अधिक ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। गांव के सरपंच महेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र नाहड़िया, पूर्व सरपंच प्रदीप शेखावत, ने उच्च अधिकारियों से जल्द एक्स-रे मशीन ठीक करवाने की मांग की है।