देश की पहली Hydrogen Train दौड़ेगी हरियाणा में, जानिए क्या रहेगी स्पीड ?

Hydrogen Train :  उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने बताया कि देश का पहला प्लांट जींद में लगाया जा रहा हैा इस प्रोजेक्ट पर दुनिया के कई देशों की नजर है। हालांकि इस तरह का प्रोजेक्ट दुनिया के कुछ देशों में काम कर रहा है लेकिन जींद के प्लांट पर कई देशों की नजर है।Rewari: नेवी में नौकरी लगाने के नाम पर 1.60 लाख रूपए ठगी भारतीय रेलवे की बहुप्रतीक्षित हाइड्रोजन ट्रेन (Hydrogen Train) अगले साल तक हरियाणा के जींद से रवाना होगीा इस खुशखबरी की घोषणा उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने हरियाणा के जींद जिले के दौरे के दौरान की. Rewari: मालपुरा से कार व सेक्टर छह से बाइक चोरी HYD TRAIN सफलता मिली तो आगे बढाया जाएगा। यदि यह प्लांट काम करना शुरू कर देगा तो इसे अन्य स्थानों पर भी बढ़ाया जाएगाा इसके साथ ही, दुनिया के कई अन्य देश भी इस तकनीक को अपनाएंगे। फिलहाल ट्रायल के रूप में इसे लागू किया जा रहा है।
जानिए क्या है इसके फायदे
  • हाइड्रोजन ट्रेनें मूल रूप से हाइड्रोजन ईंधन सेल पर चलती हैं. ये ईंधन सेल ऑक्सीजन और हाइड्रोजन को मिलाकर बिजली बनाते हैं जो ट्रेन की मोटरों को चलाती है.
  • पहली हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली ट्रेन जींद और सोनीपत के बीच चलेगी.
 
  • पारंपरिक डीजल ट्रेनों की तुलना में हाइड्रोजन ट्रेनें पर्यावरण की दृष्टि से फायदेमंद हैं क्योंकि वे नाइट्रोजन ऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड और पार्टिकुलेट मैटर जैसे खतरनाक प्रदूषकों का उत्सर्जन नहीं करती हैं.
  • अधिकारियों के मुताबिक, हाइड्रोजन ट्रेनें केवल जर्मनी में चल रही हैं.
 
  • इसके साथ ही, हाइड्रोजन एक टिकाऊ ईंधन है.
  • यह भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन होगी.
  • ट्रेन के पहले प्रोटोटाइप में आठ बोगियां होंगी.
  भारतीय रेल के लिए इतिहास रचने वाला साल होगा, जहां विश्व की सबसे लंबी हाइड्रोजन ट्रेन की शुरुआत होगी। प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए दुनिया की सबसे लंबी हाइड्रोजन ट्रेन की शुरुआत भारत करने जा रहा है। इस ट्रेन में 10 कोच होंगे। ये ट्रेन हरियाणा के जींद और सोनीपत के बीच चलेगी।REWARI: बिन बारिश फिर आया धारूहेड़ा में भिवाडी का दूषित पानी, पानी रोकने में रेवाडी प्रशासन फेल   इस आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए रेलवे प्रशासन ने हाइड्रोजन ट्रेन के निर्माण का खाका तैयार कर लिया है। जो 105 की रफ्तार से एक दिन में केवल 360 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।