Rewari: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के गांव रामपुरा में अतिक्रमण पर एक्शन
घरों के आगे बने तोडे रैंप तोड़े, सरपंच बोले, गांव को बनाएंगे साफ-सुथरा और हरा-भरा
रेवाड़ी: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के गांव रामपुरा में मंगलवार को ग्राम पंचायत की तरफ से घरों के आगे बने रैंप को तोड़ा गया। सरपंच का कहना है कि ये रैंप आने जाने वाले लोगों के लिए काफी परेशानी का कारण बने हुए थे।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग के एक्सईएन जयप्रकाश की देखरेख जेसीबी से रेेंपो तोड़ा गया।सरपंच नरेश यादव ने बताया कि रामपुरा गांव के अधीन आने वाले मयुर विहार और तुलाराम विहार में काफी लोगों ने अपने घरों के आगे रैंप बनाए हुए थे।
ये रैंप ना केवल आम लोगों को बल्कि यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए भी मुसिबत बने हुए थे। जिसके चलके उन्हें बार-बार शिकायतें मिल रही थी।Rewari: तीन माह में छह बार फुंका धारूहेड़ा में ट्रांसफार्मर, गुस्साए लोगो ने एक्सईन कार्यालय पर काटा बवाल
मंगलवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में इन रैंप को तोड़ा गया है। सरपंच नरेश यादव ने कहा कि रामपुरा गांव एतिहासिक गांव है। इसे ना केवल साफ-सुथरा, बल्कि पूरी तरह हरा-भरा बनाया जाएगा।
सरपंच नरेश यादव ने कहा कि उनका संकल्प है कि वे रामपुरा गांव को जिले में ही नहीं, बल्कि प्रदेशभर में एक अग्रणी गांव की सूची में शामिल कराएं और इसी दिशा में लगातार विकास कार्य भी कराए जा रहे है।Rewari: बावल में ट्रांसपोर्टर को गोली मारने वाले चढे पुलिस के हत्थे
कई लोगो ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल के चलते उनके स्वर दब कर रह गए। मौके पर समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी संदीप खोला, ग्राम सचिव सुरेंद्र सिंह, सरपंच नरेश यादव उर्फ नरु मौजूद थे।