Rewari: बावल में ट्रांसपोर्टर को गोली मारने वाले चढे पुलिस के हत्थे

Rewar : अपराध अनुंसधान शाखा धारूहेड़ा ने एक ट्रांसपोर्टर को गोली मार कर घायल करने के मामले में सात आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। Rewar आरोपियों की पहचान गांव पातुहेड़ा निवासी सतीस उर्फ पहलवान, छतरपाल उर्फ टिकूं, संदीप उर्फ अन्टा , राजेश उर्फ गोलू, सुरेन्द उर्फ पहलवान , गाँव आसलवास निवासी तेजपाल व जिला महेन्द्रगढ़ के गाँव भाणडोर निवासी विनय उर्फ मोनू पुत्र हरि सिंह के रूप में हुई है।Rewar
BW2806DH04
धारूहेड़ा: ट्रांसपोर्टर को गोली मार कर घायल करने वाले सात आरोपी पुलिस गिरफत में
क्या था मामला: गांव पातुहेडा निवासी कमल सिंह ट्रांसपोर्ट का काम है। उसका आरोप है सतीश पहलवान व उसके साथी उसे कई दिनों से परेशान कर रहे थे। चार दिन पहले पातुहेडा निवासी टिंकू उर्फ छत्रपाल ने उसे व उसके भाई रामसिंह को जान से मारने की धमकी दी थी। सभी ने उसे मारने की योजना बनाई हुई थी। 12 जून की शाम वह एक दुकान पर चाय पीने बैठा था कि राजेश उर्फ गोलू, संदीप उर्फ अंटा, मोनू पुत्र हरकेश व सुरेंद्र पहलवान, गांव आसलवास निवासी तेजपाल व दो-तीन अन्य लोग पहुंच गए।   आते ही राजेश उर्फ गोलू ने पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी जो नहीं लगी। दूसरी गोली मेरे बाए कंधे से निकल गई।   पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले एक आरोपी गांव पातुहेड़ा निवासी प्रदीप उर्फ मोनू को पहले गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। Rewar