हरियाणा: गुरु पूर्णिमा मेले और गोवर्धन परिक्रमा में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की रेलवे ने नया तोहफा दिया है. यात्रियो को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए चार जोड़ी रेल सेवाओं में आठ द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.Rewari: अब इन दो खंडो में बनेंगे खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जानिए किनको होगा फायदा
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से 28 जून से चार जुलाई तक गाड़ी संख्या 04794/04793, मथुरा-सवाईमाधोपुर-मथुरा रेलसेवा में मथुरा से 28 जून से चार जुलाई तक सवाईमाधोपुर से 29 जून से पांच जुलाई तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
महिला पहलवानों का सडको पर धरना प्रदर्शन खत्म, जानिए क्या है आगे की रणनीति
गाड़ी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी रेल सेवा में एक से सात जुलाई तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
गाड़ी संख्या 14796/14795, भिवानी-कालका-भिवानी रेल सेवा में भिवानी से 29 जून से पांच जुलाई तक कालका से 30 जून से छह जुलाई तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.