रेवाड़ी: धारूहेडा की विपुल गार्डर सोसायटी की फायर एनओसी रिन्यू (Fire NOC) करने के नाम पर रिश्वत लेते दबोचे गए दमकल केंद्र एडीएफओ सज्जन सिंह सांगवान को अदालत में पेश किया। एसीबी (ACB) ने आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन रिमांड पर लिया हैRewari Accident: शोक सभा में महेंद्रगढ जा रहे लोगों की पिकअप पलटी, एक महिला की मौत और आधा दर्जन घायल

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि फायर ऑफिसर को सोमवार को धारूहेड़ा स्थित विपुल गार्डन सोसायटी के प्रधान कंवरसिंह की शिकायत पर 30 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि इस तरह ही यह पहली शिकायत है.
मांगी थी एक लाख रिश्वत
विपुल सोसायटी की फायर एनओसी रिन्यू करने के नाम पर फायर ओफिसर से 1 लाख रुपए की डिमांड की थी. आरोपी को 40 हजार रुपए की राशि पहले दी जा चुकी थी लेकिन इसके बाद भी लगातार पैसों का दबाव बनाया जा रहा था. आरडब्लूए के प्रधान कंवर सिंह खोला ने उमामले की शिकायत एसीबी को कर दी.
सोमवार को पकडा गया था आरोपी
एसीबी ने सोमवार को आरोपी को उसके ऑफिस में ही रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. आरोपी को मंगलवार को रेवाड़ी अदालत में पेश किया जहां से उसे आगामी पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है.हरियाणा सरकार ने उठाया बडा कदम, अब पेडों को मिलेगी पेंशन
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से अन्य एनओसी के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी. जांच में पता चलेग की इस घूस लेने मे किन किन अधिकारियों का हाथ था. धारूहेडा में कई सोसायटी है जिनका अभी आगू फायर एनओसी रिन्यू होना है.

















