Rewari: नियमित करो योग, सदा रहो निरोग

धारूहेड़ा: कस्बे के सामाजिक सगठनों, ग्राम पंचायतों में बुधवार को योग दिवस मनाया गया। आकेड़ा, राजकीय कन्या स्कूल, बाल स्कूल धारूहेडा ,खरखड़ा, नंदरमपुरबास स्कूल में योगाभ्यास करवाया गया।
KHD 1
धारूहेडा: खरखडा में योगाभ्यास करते हुए
Dharuhera: बिन बरसात धारूहेडा में फिर आया भिवाडी का काला पानी खरखड़ा गांव की सरपंच सुशीला यादव ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की प्राचीनतम पहचान ही नहीं बल्कि जीवन के लिए संजीवनी बूटी रूपक दवा है। जो व्यक्ति के स्वास्थ्य को सुखद एवं संतुलित बनाए रखती है। गांव आकेड़ा में सरपंच अशोक ने लोगो को नियमित योग करने की अपील की।रेवाड़ी महेंद्रगढ़ रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत yoga 1सेक्टर छह सुभाष चंद्र बोस शाखा की ओर से योगा दिवस मनाया। योग प्रमुख मंगतूराम ने स्वयं सेवको को योगाभ्यास करवाया।   इस मौके पर नगर बोद्धिक प्रमुख रविंद्र, कार्यक्रम प्रमुख विनोद व शाखा कार्यवाह अभिमन्यु ने लोंगो को जागरूक किया। योगाचार्य अमरसिंह ने धारूहेडा में योगाभ्यास करवाया