हरियाणा: गाजियाबाद में एक अजीब केस सामने आया है. हरियाणा में घर मे खडी बाइक के यूपी में एक दो नहीं बल्कि 14 बार चालान कट चुके है. जबकि बाइक सवार को काबू किया तो इस खेल का खुलासा हुआ.
10 रूपए के लालच ने सुलझाई 9 करोड की गुत्थी, जानिए कैसे दबोची मास्टर माईंड मनदीप कौर
खड़ी बाइक के कटे 14 चालान
हरियाणा में नवाबगढ़ के मुस्तफा खान ने थाना गाजियाबाद के कविनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बाइक छह माह से घर पर खड़ी है, लेकिन गाजियाबाद में उसके 14 चालान हो गए हैं . जब वह कहीं गया ही नहीं तो चालान क्यों.
साले ने चोरी कर जीजा को दी बाइक
अजीत को बुलाया तो वह साथ थाने पहुंचा. पूछने पर बताया कि किउसके साले सुनीत उर्फ सुनील ने तीन साल पहले यह बाइक चलाने के लिए दी थी. सुनील फिलहाल मध्यप्रदेश की आगर मालवा जेल में गांजा तस्करी के आरोप में बंद है.Haryana: धारूहेड़ा में 1.35 करोड़ की लागत से बनेगा 66 केवी का गैस इंसुलेटेड उपकेंद्र
जिसके पास उस नंबर की बाइक थी, वह चालान होने पर गाजियाबाद पहुंचा. उसने गाजियाबाद में केस दर्ज कराया. छानबीन कर थाना कविनगर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली.
बाइक की पड़ताल की तो इंजन व चेसी नंबर भी मिटाने का प्रयास किया गया था. बाइक को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा कि बाइक कहां से चोरी की गई थी. पुलिस के मुताबिक अजीत को चोरी व फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया है.