Haryana: धारूहेड़ा में 1.35 करोड़ की लागत से बनेगा 66 केवी का गैस इंसुलेटेड उपकेंद्र
Haryana : औद्योगिक क्षेत्र को बेहतर तरीके से बिजली की आपूर्ति के लिए बिजली वितरण निगम की ओर से 66 किलोवाट (केवी) का गैस इंसुलेटेड उपकेंद्र बनाया जाएगा. इसके लिए बेस्टेक मॉल के पास जगह चिन्हित की गई है.यह नया उपकेंद्र निगम की ओर से भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) पर बनाया जाएगा. Haryana
औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरियों में पिछले दिनों काफी विस्तार हुआ है। इसके चलते निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इन फैक्टरियों के लिए आसपास के उपकेंद्रों से बिजली की आपूर्ति की जा रही है.
एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण की वजह से जेनरेटर पर प्रतिबंध होने के कारण बिजली कट से काफी परेशानी होती है. ऐसे में यहां बिजली की ज्यादा मांग बढ़ गई है, जिसको देखते हुए निगम ने 66 किलोवाट (केवी) का नया बिजली गैस इंसुलेटेड उपकेंद्र बनाने का फैसला लिया गया है.