रेवाड़ी: रेवाडी वासियो के लिए बडी खुशी खबर है. लंबे समय सडक निर्माण की बाट जोह रहे लोगो का अब इंतजार ख्त्म होने वाला है. बदहाल गांवों की लिंक सड़कों की हालत सुधारने के लिए बड़े पैकेज को मंजूरी मिली है.
ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली इन संपर्क सड़कों की काफी समय से मेंटेनेंस नहीं होने के कारण यह काफी जर्जर हाल में पहुंची चुकी है. उच्चाधिकारियों की बैठक में 5 हजार किलोमीटर सड़कों के सुधार का लक्ष्य किया है जिसके बाद सरकार ने विधायकों की अनुशंसा के माध्यम से प्राप्त हुई इन सड़कों के लिए बजट अप्रूव कर दिया है.
जिला की 143 किलोमीटर सड़कों पर यह बजट खर्च किया जाएगा जिसमें जो 12 फीट की सड़कें है उन्हें 18 फीट चौड़ा किया जाएगा. सरकार ने पीडब्ल्यूडी की 74 सड़कों को सुदृढ़ीकरण के विधायकों की अनुंशसा पर बजट जारी किया है.Rewari: Dharuhera में खुल्ले मेें फैंक रहे मेडिकल वेस्ट, विभाग मौन
नई बनाने के साथ साथ जोडी भी होगी सडकें
विभाग ने सड़कों का नए सिरे से निर्माण करने के साथ सडको को चोडा भी किया जाएगा. विभाग के अनुसार जो सड़कें 12 फीट की है उनकी चौड़ाई बढ़ाकर 18 फीट की जाएगी।
इनमें 50.25 किमी सड़क बावल, 58.66 किमी कोसली और 33.26 किमी सड़क रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र की है। इनमें बावल-कोसली की 50 सड़के हैं जबकि रेवाड़ी की 24 सड़के हैं।
शुरू होगा काम: जिला की 74 सड़कों का सुदृढ़ीकरण होगा । सभी विस क्षेत्र के लिए 25-25 करोड़ का बजट मिला है। जल्द काम शुरू कराएंगे। -आदित्य देसवाल, एक्सईएन पीडब्लयूडी।