Rewari: Dharuhera में खुल्ले मेें फैंक रहे मेडिकल वेस्ट, विभाग मौन

धारूहेडा़: कस्बे में सड़कों पर इन दिनों प्राइवेट अस्पताल, क्लीनिक, पैथोलॉजी एक्स-रे स्टोर से निकलने वाला मेडिकल वेस्ट पड़ा नजर रहा है. इसके कारण बीमारी फैलना का अंदेशा बना हुआ है,

BANGALI
धारूहेडा़: बास रोड पर वार्ड 14 के निकट बंगाली क्लीनिक के पास पड़ा मेडीकल वेस्ट कचरा.

इसके बावजूद अस्पताल संचालक लापरवाही बरतते हुए केमिकल वेस्ट को खुले में ही फेंक रहे हैं. हैरत की बात तो यह है कि स्वास्थ्य विभाग के अला अफसर भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.Dharuhera: सडक धंसी, बना गडढा, हादसे को न्योता

गौरतलब है कि अस्पतालों का कचरा खुले स्थान पर फेंक नहीं सकते हैं. इससे प्रदूषण फैलता है. साथ ही लोगों में बीमारी होने की आशंका है. इसे नष्ट करना अस्पताल की जिम्मेदारी होती है. इसके लिए यह कचरा इन्सीनरेटर मशीन में डालकर नष्ट किया जाता है.

कई दिनो से फेक रहा वेस्ट: नपा सफाई कर्मचारियों का कहना कि वार्ड 14 मे बंगाली क्लीनिक की ओर पिछले एक पखवाडे से रोजाना वेस्ट दुकान के बाहर पडा मिलता है. कई बार चिकिस्तक को भी इस बाबत बताया जा चुका है. लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है.

Haryana: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का घेराव करेंगे किसान, छावनी बनी आवास, जानिए क्या है मांग
कचरे से फैलता है संक्रमण: इस तरह के कचरे को खुले में फेंका जा रहा है. इन कचरे में दवाइयों के साथ-साथ डिस्पोजेबल सिरिंज, इंजेक्शन और सूइयां भी रहती हैं. खुले और मिट्टी में इनसे संक्रमण फैलता है, जो आसपास के रहवासियों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालता है.