हरियाणा: हरियाणा में ग्रुप सी के 32000 पदों पर भर्तियां होनी हैं। आयोग की तरफ से 13 ग्रुपों के लिए परीक्षा तिथि घोषित की गई थी। लेकिन अभी हाल मे विभाग ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि कुछ पदों की एग्जाम डेट बदल दी गयी है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से परीक्षा के लिए पूरी तैयारियां चल रही है। कुछ ग्रुपों के लिए तो आयोग ने परीक्षा तिथि का भी ऐलान कर दिया है। 13 ग्रुपों की परीक्षा 24 और 25 जून को आयोजित होंगी। लेकिन अब परीक्षा तिथि में बदलाव किय गया है।
यहां से करे एडिमिट कार्ड करे डाउनलोड
आयोग की तरफ से जानकारी दी गई है कि जिन भी उम्मीदवारों का एग्जाम है वह 28 जून से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
जानिए किस दिन होगी परीक्षा
हरियाणा के इस शहर में बनेगा सबसे बडा रिंग रोड, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रखेगे आधारशीला
13 ग्रुपों के पदों पर होने वाली लिखित परीक्षा की तिथि बदल दी गई है। अब यह परीक्षा 24 और 25 जून को न होकर 1 और 2 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
बता दे इन पदों के लिए लिखित परीक्षा सुबह और शाम की दो शिफ्ट में करवाई जाएगी। सुबह की शिफ्ट में उम्मीदवारों की एंट्री 8:30- 9:30 बजे तक रहेगी।
शाम की शिफ्ट में उम्मीदवारों की एंट्री दोपहर 1:15 से 2:15 बजे तक होगी। इसके बाद, किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं मिलेगा. इसमें परीक्षा का समय 3:15 से 5:00 बजे तक होगा।