Haryana: रोहतक में दो बच्चो की मां मोबाइल दुकानदार के साथ फरार

FARAR

जिससे दिया था मोबाइल वहीं दुकानदार पत्नी को लेकर भागा
हरियाणा: हरियाणा के रोहतक से दो बच्चो के मां पडोसी मोबाइल दुकानदार के साथ फरार हो गई। मां के गायब होने से बच्चो का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है।

क्सा है मामला: पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सुबह काम पर गया था। जब दोपहर को वापस आया तो उसकी 35 वर्षीय पत्नी घर पर थी। वह दोपहर को अस्पताल में जाने का नाम लेकर घर से गई थी।Rewari: धारूहेडा में शहीदो के विचारो पर आधारित पुस्तको की लगाई प्रदर्शनी

कह रही थी बच्चो को संभाल लेना: पति ने बताया कि पत्नी जाते समय पति से बोलकर गई थी की बच्चों को संभाल लेना। उसके दो बच्चे है। 5 वर्षीय बेटी और साढ़े 3 वर्षीय बेटा है।

मोबाइल दुकानदार के साथ फरार: पति का कहना है उसने पत्नी के लिए दुकान से फोन किस्तो पर लेकर पत्नी को दिया था। वह दुकानदार पत्नी से बाते करता था। पति का आरोप है उसकी पत्नी मोबाइल दुकानदार के साथ फरार हो गई है।