रेवाडी: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से 19 जून को दोपहर 12 बजे गांव साल्हावास में खुला दरबार का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर साल्हावास सहित अन्य आसपास के गांवों के बिजली उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति सहित अन्य समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही समाधान किया जाएगा।राजस्थान के 20 गांवो की बल्ले बल्ले, सिलारपुर औद्योगिक क्षेत्र से खुलेगा रोजगार का द्वार
निगम के कार्यकारी अभियंता कुलदीप नेहरा ने बताया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर मौके ही निदान के लिए यह खुला दरबार आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार साल्हावास के राजकीय स्कूल में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें साल्हावास, लाधुवास गुर्जर, भूड़ला, संगवाड़ी सहित अन्य आसपास के गांवों के उपभोक्ता बिजली बिल, खराब मीटर, खराब ट्रांसफार्मर एवं जर्जर केबल से संबंधित समस्याएं रख सकते हैं।

















