रेवाड़ी: यहां के राजीव नगर (धक्का बस्ती) में शुक्रवार की देर रात दो दोस्तो ने कहासुनी को लेकर बोतल से गलाकाटर (Murder in Rewari) कर हत्या कर दी.मॉडल टाउन थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
दुकान की वारदात
संदीप, मोनू व अजीत राजीव नगर में रात के किराना की दुकान पर साथ बैठे हुए थे. तभी संदीप और मोनू का किसी बात को विवाद होगा. विवाद इतना बढ किया हाथापाई तक हो गई. गुस्से में आकर मोनू ने कांच की बोतल फोड़कर संदीप की गर्दन पर वार करने शुरू कर दिए.
गुरुग्राम नगर निगम में करता था जॉब
संदीप के पिता महेन्द्र रेवाड़ी नगर परिषद सफाई कर्मचारी संघ के जिला प्रधान हैं. मृतक युवक (Gurugram MCD) गुरुग्राम नगर निगम में जॉब करता था.Haryana: राष्ट्रीय पक्षी को कुत्तो ने नोचा
हत्या में शामिल दो आरोपी काबू
पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले मोनू नामक युवक व एक अन्य को हिरासत में भी लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
बिपरजॉय का राजस्थान में कहर, कई ट्रेने व फ्लाइट रद्द, जानिए आग कैसे रहेगा मोसम
हत्या का मुकदमा दर्ज
मॉडल टाउन थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मृतक संदीप के भाई सोनू की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। संदीप की गर्दन पर धार-धार हथियार से हमला किया गया है. पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

















