Haryana Political news: आप का वर्चस्य देखकर मनोहर सरकार बोखलाई, अमित शाह की रैली से पहले भेजे नोटिस

कोसली में ली बैठक, आप की जनकल्याणकारी नितियो से करवाया अवगत
हरियाणा: आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार आप पार्टी की वर्चस्य को लेकर बोखलाई हुई है। गृह मंत्री अमित शाह की सिरसा रैली से पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पुलिस से नोटिस दिलवाकर खट्टर सरकार ने अपनी बौखलाहट दिखा दी है।Cyclone Biparjoy: गुजरात में चक्रवात से तबाई, राजस्थान में अलर्ट

उन्होंने कहा की जैसे गोहाना रैली फ्लॉप हुई थी, ऐसे ही सिरसा रैली भी फ्लॉप होगी। आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने शुक्रवार को रेवाड़ी के कोसली में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

WhatsApp Image 2023 06 16 at 6.15.40 PM

वहीं उन्होंने गांव बहरमपुर में लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने मजबूत संगठन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर सबको मुफ्त बिजली, स्कूल में मुफ्त शिक्षा और अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर दिल्ली के तर्ज पर हरियाणा के हर गांव में मुफ्त बिजली पहुंचाने का काम करेंगे। वहीं प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर प्राइवेट स्कूलों से बेहतर स्कूल बनाने का काम करेंगे।Haryana: राहगिरो से चैन झपटने वाले गिरोह का सरगना काबू

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में एक मजबूत विकल्प के तौर पर उभर रही है। गृह मंत्री अमित शाह की सिरसा रैली से पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पुलिस से नोटिस दिलवाकर खट्टर सरकार ने अपनी बौखलाहट दिखा दी है।

WhatsApp Image 2023 06 16 at 6.15.39 PM 1

उन्होंने कहा की जैसे गोहाना रैली फ्लॉप हुई थी, ऐसे ही सिरसा रैली भी फ्लॉप होगी। प्रदेश की जनता बीजेपी को आगे किसी भी प्रकार का मौका देने के मूड में नहीं है।

उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी ने सिरसा रैली में गृह मंत्री अमित शाह से पांच सवालों के जवाब मांगे हैं। इनमें परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को कब तक ठीक करेंगे,

 

जिला सिरसा की नगर परिषद व नगर पालिका के टेंडर राशि का 42 प्रतिशत अधिकारियों द्वारा कमीशन लेना, प्रॉपर्टी आईडी और एनडीसी के भ्रष्टाचार पर जवाब और जिला सिरसा में रोजाना नशे से होती युवाओं की मौत पर जवाब मांगा है।LML और Kinetic Luna बाजार में देगी इलैक्ट्रिक स्कूटर, जानिए पूरी डिटेल्स

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा से त्रस्त हो चुकी है। खट्टर सरकार ने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है। प्रदेश में खट्टर सरकार को नौ साल हो गए ना सड़कें बनी, ना स्कूल और ना मुलभूत सुविधाएं मिली। प्रदेश के स्कूल-अस्पतालों का बुरा हाल है। सरकारी स्कूलों में शौचालय और पीने का पानी तक नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर और उनके सहयोगियों ने केवल प्रदेश को लूटने का काम किया है। खट्टर सरकार में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के बाद महंगाई में भी हरियाणा नंबर वन हो गया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हरियाणा की महंगाई दर ने आम आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है।