मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

LML और Kinetic Luna बाजार में देगी इलैक्ट्रिक स्कूटर, जानिए पूरी डिटेल्स

On: June 16, 2023 9:19 PM
Follow Us:

Electric Scooter: तेजी से बढ़ रही तेल की कीमतो के चलते देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के नए नए मॉउल देने की होड लगी हुई है ऐसे में जमाने पहले देश की सड़कों पर दौड़ने वाले iconic scooter जल्द ही Electric Avatar में देखने को मिलने वाले हैं। दोनो कपंनिया नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉच करने वाली है।

 

LML

पिछले साल Bajaj ने अपने चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार दिया और इसे ग्राहकों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में LML और Kinetic Luna भी जल्द ही Electric Scooter के रूप में भारतीय सड़कों उतारे वाली है।

यह भी पढ़ें  Political News: एक भारत श्रेष्ट भारत के तहत रेवाडी विधानसभा के संयोजक बने मनोज सैनी

Kinetic Luna Electric
काइनेटिक लूना बनाने वाली कंपनी काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड (केईएल) ने घोषणा की है वह तकनीकि ाको लेकर पीछे नही है। उसने वाहन के इलेक्ट्रिक वेरिएंट के लिए चेसिस और अन्य पुर्जों का उत्पादन शुरू कर दिया है और कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में ऑल न्यू काइनेटिक लूना इलेक्ट्रिक बेचेगी।Washing Machine offer: 5 स्टार रेटिंग वाली ब्रांडेड Washing Machine केवल 7 हजार में, जानिए इसके फिचर्स

50 साल पुराना Kinetic Luna पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन टू-व्हीलर के रूप में वापसी करने वाला है। हाल ही में इसको लेकर कंपनी की सीईओ ने एक ट्वीट भी किया था।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा के इस गांव में प्राइवेट स्कूलों की एंट्री बंद, सभी बच्चे भी पढ़ेंगे सरकारी स्कूलों में

उन्होने कंपनी के तत्कालिक मालिक और अपने पिता के सात पुरानी लूना की एक तस्वीर शेचर करते हुए इसे जल्द ही भारतीय बाजार के अंदर इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी करने का दावा किया है।

LML Electric

LML Electric ने पुष्टि की है कि वे 29 सितंबर को कम से कम 3 नई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कॉन्सेप्ट पेश करेगी। इनमें पेडल असिस्ट वाली एक हाइपर-बाइक और 2 ई-स्कूटर शामिल हो सकते हैं। कंपनी के सीईओ, योगेश भाटिया ने कहा है कि नई इलेक्ट्रिक बाइक्स इसी साल बाजार में पेश की जाएंगी।Washing Machine offer: 5 स्टार रेटिंग वाली ब्रांडेड Washing Machine केवल 7 हजार में, जानिए इसके फिचर्स

यह भी पढ़ें  Haryana News: 3 लाख से अधिक आय वालों के लिए खुशखबरी! सैनी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

स्कूटर मे कभी घूम मचाने वाली लोहिया मशीन्स लिमिटेड (LML), कानपुर स्थित दोपहिया वाहन निर्माता आधुनिक अवतार में अपनी वापसी कर रहे है।
कंपनी देश के ईवी बाजार में प्रवेश करने के लिए सायरा इलेक्ट्रिक ऑटो के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी के साथ हार्ले-डेविडसन के प्रोडक्शन यूनिट के अधिग्रहण को लेकर कुछ समय के लिए खबरों में रही है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now