Dharuhera में साईकिल रैली निकालकर नशे की बुराईयो के प्रति करेंगे जागरूक

धारूहेडा: आमजन को नशे की बुराईयो के प्रति जागरूक करने के लिए आमागी 16 जून को हरियाणा उदय आउटरीच प्रोग्राम खरखडा स्थित पुलिस रेंज कार्यालय मे होगा। इनता ही साइकिल रैली निकाल लोगो को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

CYCLE YATRA

थाना प्रभारी पहलाद सिंह ने बताया कि सुबह पहले छह बजे नशे के प्रति जारूकाता के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

इसके बाद जारूकता साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के एडीजीपी डा एम रवि किरण हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा खरखड़ा गांव में से घूमेगी तथा बाद में शिव मंदिर पर पंचायत की तरफ से कार्यक्रम होगा।मुजरिम नहीं, हरियाणा पुलिस के तीन जवानो पर रखा ईनाम.. जानिए पूरा खेल

 

जहां पर ग्राम पंचायत खरखड़ा की सरपंच सुशीला यादव और एएसपी धारणा यादव ग्रामीणो को जागरूक करेगी। इसे बाद यात्रा विपुल गार्डन सोसायटी जाएगी । जहां पर सोसायटी प्रधान कंवर सिंह खोला और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार लोगो को जागरूक करेगे।

HARYANA UDAY KHD 11zon
इसके बाद साइकिल यात्रा महात्मा ज्योतिबा फुले पार्क धारूहेडा जााएगी। यहां नगर पालिका चेयरमैन कंवर सिंह, उप चेयरमैन अजय जागडा व उपायुक्त समापन पर अपने विचार रखेेगें।