मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रेवाडी 700 घरो मे छापे, 146 केस बिजली चोरी के पकडे, 50 लाख लगाया जुर्माना

On: June 15, 2023 7:38 AM
Follow Us:

रेवाडी: गर्मी के भीषण होते ही बिजली चोरी की घटनाएं भी तेजी से बढ़ने लगी हैं। बुधवार को फील्ड में उतरी बिजली निगम की टीम ने जिले में एक साथ चेकिंग अभियान चला दिया।

BIJLI CHORI 3

टीमों ने सुबह 4 बजे से शाम 5 बजे तक 700 बिजली कनेक्शन चेक किए। 146 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया।Rewari: गांवो की होगी काया पलट, 9 गांवो मे इन्डोर जिम व 79 गांवो मे स्थापित होगी ई-लाइब्रेरी, यहां देखिए गांवो की लिस्ट

किसी ने तारों में कुंडी लगा रखी थी तो किसी ने बिजली मीटर में गड़बड़ी कर दी थी। टीम ने उन पर करीब 50 लाख का जुर्माना लगा दिया।

यह भी पढ़ें  Rewari Crime: पत्नी, साले व ससुर से परेशान CRPF के जवान ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
24 टीमों ने पकड़ी चोरियां

भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत लगातार बढ़ती जा रही है. इस कारण लोगों ने एसी व कूलर चलाने के लिए बिजली चोरी करना शुरू कर दिया है. इसको पकड़ने के लिए सर्कल के सभी 10 सब डिविजन में 24 टीमों को गठन किया गयाHaryana: बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए गांवो में बनाए जाएंगे आपदा मित्र: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

टीमों ने सुबह 4 बजे से ही विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरू कर दी। शहरो के साथ गांवो मे चोरी केस पकड गए है.

यह भी पढ़ें  हायर एजुकेशन :कॉलेजों में पहली मेरिट की दाखिले के लिए फीस भरने की तिथि 20 सितंबर
कई लोगों ने कर रखे थे मीटर बाइपास

पकड़े गए कई बिजली उपभोक्ताओं में मीटर बाईपास करके लाइन से सीधे तार जोड़ रखे थे. किसी ने तो सीधे जंक्शन से ही तार लगा रखे थे. एसई ने चेतावनी देते हुए कहा कि लाइनलॉस के खत्म होने तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। कोई को बक्शा नहीं जाएगा.
मनेाज यादव, एसई बिजली वितरण निगम

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now