रेवाडी: गर्मी के भीषण होते ही बिजली चोरी की घटनाएं भी तेजी से बढ़ने लगी हैं। बुधवार को फील्ड में उतरी बिजली निगम की टीम ने जिले में एक साथ चेकिंग अभियान चला दिया।

टीमों ने सुबह 4 बजे से शाम 5 बजे तक 700 बिजली कनेक्शन चेक किए। 146 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया।Rewari: गांवो की होगी काया पलट, 9 गांवो मे इन्डोर जिम व 79 गांवो मे स्थापित होगी ई-लाइब्रेरी, यहां देखिए गांवो की लिस्ट
किसी ने तारों में कुंडी लगा रखी थी तो किसी ने बिजली मीटर में गड़बड़ी कर दी थी। टीम ने उन पर करीब 50 लाख का जुर्माना लगा दिया।
24 टीमों ने पकड़ी चोरियां
भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत लगातार बढ़ती जा रही है. इस कारण लोगों ने एसी व कूलर चलाने के लिए बिजली चोरी करना शुरू कर दिया है. इसको पकड़ने के लिए सर्कल के सभी 10 सब डिविजन में 24 टीमों को गठन किया गयाHaryana: बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए गांवो में बनाए जाएंगे आपदा मित्र: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
टीमों ने सुबह 4 बजे से ही विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरू कर दी। शहरो के साथ गांवो मे चोरी केस पकड गए है.
कई लोगों ने कर रखे थे मीटर बाइपास
पकड़े गए कई बिजली उपभोक्ताओं में मीटर बाईपास करके लाइन से सीधे तार जोड़ रखे थे. किसी ने तो सीधे जंक्शन से ही तार लगा रखे थे. एसई ने चेतावनी देते हुए कहा कि लाइनलॉस के खत्म होने तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। कोई को बक्शा नहीं जाएगा.
मनेाज यादव, एसई बिजली वितरण निगम

















