Haryana: बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए गांवो में बनाए जाएंगे आपदा मित्र: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

DY CM DUSHYAT

Best24News, Haryana : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dy CM Haryana) ने कहा कि बाढ़ और सूखे जैसी संभावित आपदा के समय राहत देने के लिए 1,100 करोड़ रूपये मंजूर किये गए हैं , जबकि पिछले वर्षों में क्रमश: 500 करोड़ और 300 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष का प्रावधान किया गया थाPatodi News: इंटरनेशनल लेवल क्रॉसिंग डे पर चलाया जागरूकता अभियान

गांवो में बनाए जाएंगे आपदा मित्र

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के सभी गॉंवों में आपदा मित्र बनाए जाएंगे जो कि आपदा के समय वॉलंटियर के तौर पर कार्य करेंगे , जल्द ही इनका रजिस्ट्रेशन करने के लिए पोर्टल आरम्भ किया जाएगा।

ये जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित सभी राज्यों के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों की बैठक में शिरकत करने के बाद दी।

 

उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सभी राज्यों को आपदा प्रबंधन से संबंधित एक मैनुअल भेजा था जिसमें विभिन्न बिंदु शामिल थे। हरियाणा सरकार ने काफी काम किया हैै फिर भी जो बचा हुआ काम है उसको दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।

एनडीआरएफ बटालियन स्थापित करने की मांग

केंद्र सरकार से चंडीगढ़ में हरियाणा, पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश के लिए सयुंक्त रूप से कमांड-सेंटर बनाया जाना चाहिए ताकि कांगड़ा -सेस्मिक बेल्ट में आने वाले भूकंप का पूर्वानुमान लगाया जा सके।

उन्होंने केंद्र सरकार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत स्कूल तथा यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम में आपदा प्रबंधन से संबंधित विषय को भी शामिल करने का अनुरोध भी किया है।Haryana: मनोहर सरकार का कर्मचारियों को एक ओर तोहफा, महंगाई भत्ते में की 9% बढ़ोतरी

राज्य सरकार की ओर से बैठक में गृह मंत्री से अनुरोध किया कि हिसार में नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (एनडीआरएफ) की एक बटालियन स्थापित की जाए।