Rewari Crime: कोसली में हथियार के बल 35 हजार नकदी, क्रेडिट कार्ड व बाइक छीनी

कोसली: बदमाशो को पुलिस को बिल्कुल भय नहीं है. कोसली में मंगलवार की देर रात 3 अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी के बेटे के साथ लूटपाट की. इतना ही बदमाश उसके पास 35 हजार रुपए नकदी व बाइक छीन ले गए.Rewari: भारत पैट्रोल पंप धारूहेडा से केंटर चोरी

मारपीट से हुआ बेहोश: एक बदमाश ने उसे पकड लिया तथा दूसरे ने उसके साथ मारपीट की. इतना ही जब उसने विरोध तो एक युवक ने उसका गला दबा दिया. जिससे वह बेहोश होकर गिर गया. जब उसे होश तो उसने पुलिस को सूचित किया.
kosli

रात को की लूटपाट
पुलिस ने बताया कि कोसली की शिव कॉलोनी में रहने वाले हिमांशु बंसल ने कोसली अनाज मंडी में मकान बनाया हुआ है. हिमांशु रात को बाइक से अपने घर पर जा रहा था. मंगलवार की रात बदमाशों ने पीछे से उसे दबोच लिया और उसके गले दबा दिया.खाप पंचायतो का हरियणा बंद ऐलान: जानिए ​दिल्ली पर क्या रहेगा असर

छीन ले गए बाइक व नकदी
बदमाशो ने पहले उसे हथियार दिखाकर धमकी दी. जब उसने विरोध जताया तो उसके साथ मारपीट की. बदमाश ने उसकी जेब से 35 हजार रुपए नकदी, क्रेडिट कार्ड व उसकी बाइक को छीनकर ले गए.