रेवाडी: पुलिस एक महिला की फोटो को एडिट कर बदनाम करने की धमकी देने व रुपये मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अंबाला के पंजाबी बाग करधाम निवासी विक्रम बक्शी के रूप में हुई है।Rewari News: नाबालिग का अपहरण, दुष्कर्म आरोपी बिहार से दबोचा
मॉडल टाउन पुलिस को एक महिला ने शिकायत देकर कहा कि कि उसकी सोशल मीडिया की एप चैट मैट पर एक युवक से दोस्ती हो गई थी। युवक ने उसकी फोटो को एडिट कर अश्लील बना दिया और उसके पति को भेजने व समाज में बदनाम करने की धमकी दे रहा है।
घर पहुंच पैसो की मांग
महिला ने बताया कि नंवबर 2022 में आरोपी युवक उसके घर पहुंच गया और 70 हजार रुपये की मांग की। डर के कारण उसने रुपये देने की हां कर दी। इसके बाद जनवरी 2023 में फिर से उनके घर आ गया और उनके पड़ोसी से सब बता दिया और फिर से रुपये देने की धमकी देकर चला गया।
गोवा से दबोचा: पड़ोसी व मकान मालिक ने इस बारे में उनके पति को बताया। अगले दिन आरोपी ने उनके पति को मैसेज भेज कर रुपये देने की मांग की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना माडल टाउन में मामला दर्ज कर जाच शुरू की थी।Rewari News: युवा भाजपा नेता ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
जांच के बाद पलिस ने आरोपी विक्रम बक्शी को गोवा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।














