हरियाणा: कालेज में दाखिला लेने वालो के लिए खबर बहुत जरूरी है. हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग ने विभिन्न कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीसीए जैसी स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिएनया शेड्यूल जारी किया है.Rewari: पालकी ले जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को हाईवे पर कार ने मारी टक्कर, पालकी खंडित, तीन श्रद्धालु घायल
इस दिन दाखिले शुरू
विभाग के अनुसार 17 जून से छात्र उच्च शिक्षा विभाग के प्रवेश पोर्टल Admissions.higheredu hry.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 28 जून है.
ये रहेगी दाखिला प्रकिया
- 17 से 30 जून तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा.
- मेरिट लिस्ट 5 से 20 जुलाई के बीच जारी की जाएगी
- 21 जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी.
- रिक्त सीटों को भरने के लिए 21 जुलाई को फिर से प्रवेश पोर्टल खोल दिया जाएगा
- उसी दिन से ओपन काउंसिलिंग भी शुरू हो जाएगी.
- आवेदन के लिए सभी छात्रों से 100 रुपये पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा. ओपन काउंसलिंग के लिए भी पहले सप्ताह में 100 रुपये विलंब शुल्क और दूसरे सप्ताह में 100 रुपये प्रति दिन अतिरिक्त विलंब शुल्क लिया जाएगा.
ये कागजात है जरूररी
छात्र ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अपने फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी, मैट्रिक और बारहवीं कक्षा के प्रमाण पत्र की कॉपी, स्कूल से जारी मूल चरित्र प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, अपने पास तैयार आरक्षण का लाभ लेने के लिए उस श्रेणी के आवश्यक प्रमाण पत्र, हरियाणा के सभी छात्रों के लिए फैमिली आईडी कार्ड रखना अनिवार्य है.World Most Happiest Man: ये है दुनिया का सबसे खुश इंसान, आप भी बन सकते है ऐसे ! जानिए कैसे ?
ऑनलाइन जांचे जाएंगे दस्तावेज
प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा और बारहवीं के सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों के अंक और निर्धारित वेटेज जोड़कर मेरिट बनेगी. दाखिले में सरकार की आरक्षण नीति का पूरी तरह पालन किया जाएगा. छात्र जिस कॉलेज में पहली पसंद भरेंगे, वहां उनके दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन होगा. छात्रों को सत्यापन के लिए कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है.