Rewari: धारूहेडा कबाड गोदाम में लगी भयंकर आग, दो घंटे में पाया काबू

BW1606DH01
धारूहेडा: कस्बे के गांव जीतपुरा में रविवार देर रात को एक कबाड गोदाम में भयंकर आग लग गईं। आग से हजारो रूपए का सामान जलकर राख हो गया। धारूहेडा से आई दो फायर बिग्रेड की गाडियो ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया।Haryana: 15 लाख नकदी व लाखो रूपए के गहने लेकर युवती फरार   बता दे कि जीतपुरा के रहने वाले अजय कुमार ने जीतपुरा मसानी के पास गोदाम बनाया हुआ हैं । गोदाम खाली ड्रम, औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाला प्लास्टिक का सामान व अन्य घरेलु सामान भरा हुआ था। रात को करीब 11 बजे वहां पर पडे सामान में धुआं उठने लगा कि देखते ही देखते आग ने विकाराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना पाकर धारूहेडा से जितेंद यादव, भवंरसिंह, अंकुश व विक्की मौके पर पहुंचे, लेकिन जब तक आग भयंकर रूप धारण कर चुकी थी। बाद में दूसरी गाडी को बुलाया गया। करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन आग से काबू नुकसान हो गया। आग लगने का कारण शोर्ट शर्किट बताया जा रहा है।Haryana: सीएम मनोहर लाल ने खिलाडियो को दिया तोहफा, इतनी पेंशन व ये सुविधा मिलेगी आपातकालीन सेवा ठप: किसी प्रकार की आपालाकालीन सूचना देने के लिए दमकल कार्यालय धारूहेडा में दो लेंड लाईन फोन लगाए हुए है। लेकिन पिछले चार से दोनो ही फोन ठप पडे हुए है। अगर समय रहते दमकल गाडी पहुंच जाती ​तो गोदाम में काफी सामान का बचाया जा सकता था। दमकल प्रभारी देशराज ने बताया कि आंधी आने से टेलिफोन की केबल टूट गई थी। संबंधित विभाग को इस बाबत बताया हुआ है।