आठ जून की रात गढ़ी बोलनी रोड पर हुई फायरिंग की वारदात में भी शामिल थे
रेवाडी: अपराध अनुसंधान शाखा धारूहेड़ा ने शनिवार की रात दिल्ली जयपुर हाईवे पर गांव आसलवास के निकट से अवैध हथियारों के साथ दो जनो को गिरफ्तार किया है।Rewari: जय जयकारो से रवाना हुआ खाटू श्याम का जत्था
आरोपियों की पहचान गांव पदैयावास निवासी राजपाल उर्फ चोटी व गांव भाड़ावास निवासी अमन के रूप में हुई है। आरोपी हाइवे पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए खडे हुए थे।
पुलिस ने आरोपियों से दो पिस्तौल, एक देसी कट्टा, 10 जिंदा रोंद व एक गाड़ी को बरामद किया है। शनिवार की रात गश्त के दौरान सूचना मिली कि आसलवास पुल के पास एक लाल रंग की कार में दो युवक बैठे और दोनों के पास हथियार है। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को काबू कर लिया।
दो हथियार, कारतूस का गाडी जब्त: सीआइए धारूहेडा आरोपी अमन से एक देशी कट्टा व चार जिंदा रोंद व दूसरे राजपाल से दो पिस्तौल व छह जिंदा रोंद बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कसोला में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को किया गिरफ्तार कर लिया है।Gwalior News : हरियाणा की छात्रा ने IITTM के हॉस्टल में लगाई फांसी
ये भी हुआ खुलासा: दोनों आरोपी आठ जून की रात गढ़ी बोलनी रोड पर गुरुटेक सोसायटी के सामने विवाद के बाद कुछ युवकों पर फायरिंग करने की वारदात में भी शामिल थे। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कसौला में हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को रविवार को डयूटी मजिस्टेट के सामने पेश कर दो दिन रिमांड पर लिया है।