Haryana News: राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन के लिए दिया न्यौता, भाजपा पर कसा तंज

capt ajay
Rewari: करनावास मे पूर्व मंत्री का स्वागत करते हुए जने

हरियाणा: पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने शुक्रवार को हरियाणा के रेवाडी जिले गांव करणावास में जनसंपर्क किया तथा जुलाई मे होने जा रहे कांग्रेस ओबीसी के राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन के लिए न्योता दिया। उन्होंने बताया इस सम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में राहुल गांधी शिरकत करेगें।Rewari News: निर्धारित स्टाप पर बस नहीं रोकी तो चालको की अब खेर नहीं

जिसमें ओबीसी के हकों की बात को रखा जाएगा। चाहे जातिगत जनगणना हो, ओबीसी का अलग से मंत्रालय बनाया जाए, क्रीमी लेयर को हटाया जाए। महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण में से ओबीसी की महिलाओं को भी आरक्षण दिया जाए इत्यादि ओबीसी की मांगों को प्रमुखता से रखा जाएगा।

भाजपा पर कसा तंज

कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा तानाशाह ने सारी ताकत जनता की आवाज़ को दबाने और अपने खास लोगों को बचाने में ही लगा रखी है। मजबूरन देश के हर वर्ग के लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। मोदी सरकार के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य केवल एक काग़ज़ी घोषणा बनकर रह गया है।

9 साल में भाजपा के बताए कारनामें

पूर्व मंत्री एमएल रंगा ने बताया कि किसान आंदोलन में किसान सड़क पर आए, अग्निपथ योजना से युवा सड़क पर आए, पहलवान सड़क पर आए, नोट बंदी से आम आदमी लाइनों में लगे, डाॅलर और रुपया , पैट्रोल -डीजल, महंगाई, बेरोजगारी, भर्ष्टाचार इत्यादि से देश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है।G-20 In Haryana: , वैश्विक अपराध और सुरक्षा पर होगा मंथन, गुरुग्राम में होगा जी-20 सम्मेलन

उन्होंने कहा लोगों में भाजपा के प्रति गहरा रोष है यही कारण है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को बंद कमरे के अंदर बैठके करनी पड़ रही हैं।

 

उन्होंने बताया कांग्रेस की सरकार बनने पर 500 में रसोई गैस, 300 यूनिट मुफ़्त बिजली, 2 लाख खाली पड़े सरकारी पदों पर पक्की भर्ती, बुढ़ापा पेंशन ₹6000 हर महीने, पुरानी पेंशन योजना बहाल, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट दिए जाएंगे।