इस हादसे से विभाग क्या मिला सबक, यहां जानिए पूरी डिटेल्स
Odisha Train Accident : ओडिशा के बालेश्वर मे शुक्रवार हो हुए भीषण रेल हादसे मे मृतकों की संख्या 288 तथा घायलो की सख्या बढ़कर 1180 हो गई। इनमे 89 की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।
ये था देश का तीसरा बढा हादसा
ओडिशा के पास हुआ रेल हादसा देश का तीसरा सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस को मेन लाइन का सिग्नल दिया गया था, लेकिन इसे तुरंत वापस ले लिया गया। इससे ट्रेन लूप लाइन में चली गई और वहां पहले से खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई।
एक साथ टकराई थी तीन गाडियां
उसी समय उस डाउन लाइन से होकर बेंगलुरु से हावड़ा जानेवाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुजर रही थी, जिसकी रफ्तार 117 किमी थी।
टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्स. के 13 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इनमें सामान्य, स्लीपर, एसी 3 टियर और एसी 2 टियर के डिब्बे शामिल थे।
लापरवाही आई सामने
गाडी को सिंगल को लेकर जो लापरवाही हुई है। इसी लापरहवाही के चलते 288 लोगो की जान चली गई। कई घरो के चिराग बुझ गए है। देश के तीसरे सबसे बडे हादसे ने लोगो को झकझोर कर दिया है।
जानिए कब हुआ था हादसा
बंगाल के शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार शाम 6:35 बजे बालेश्वर के बाहानागा बाजार स्टेशन से निकली थी। 6:54 बजे तक यह ट्रेन मेन लाइन पर थी, जबकि कुछ ही दूरी पर बगल की लूप लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी।Mobile के रेट मे खरीदे Hero की ये चमचमाती बाइक, जहा जानिए पूरी डिटेल्स
सिग्नल वापस लेने के कारण 6:55 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस अचानक लूप लाइन पर चली गई और मालगाड़ी से टकरा गई। उस समय ट्रेन की रफ्तार 128 किलोमीटर प्रतिघंटे थी। ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। पीछे के सभी डिब्बे पटरी पर गिर गए।