Mobile के रेट मे खरीदे Hero की ये चमचमाती बाइक, जहा ​जानिए पूरी डिटेल्स

HERO SPL

Hero Bike, Best24News : अगर आप सस्ती व टिकाउ बाइक खरीदना चाहते है तो सुनहरा मोका है। हीरो मोटो कोर्प ने एक ऐसी बाइक बाजार में पेश कि है जिसकी कीमत मोबाइल से भी कम है। हम आपको एक हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) के बारे में बताते हैं, जो कम कीमत में मिल जाएगी।RBI ने इस सरकारी बैंक पर लगाया 2.20 करोड़ रूपए जुर्माना, कहीं आपका खाता तो इसमे नहीं है

 

 

आज के समय सभी के घर पर बाइक होना जरूरी है, क्योंकि कई ऐसे काम होते हैं, जिसके लिए बाइक की जरूरत पड़ती है। जैसे बाजार जाना हो, ऑफिस जाना हो या फिर बच्चों को स्कूल जाना हो। बाइक होने से ये सारे काम फटाफट हो जाते हैं।

 

आपको बता दें कि आपको बता दें कि कई सारी वेबसाइट्स हैं, जहां पर सेकेंड हैंड बाइक खरीदी और बेचीं जाती हैं। ये बाइक सेकेंड हैंड होती हैं, लेकिन दिखने में एकदम नई कंडीशन की होती हैं।

ऐसी ही वेबसाइट पर सेकेंड हैंड हीरो स्प्लेंडर प्लस (Second Hand Hero Splendor Plus) को बेचा जा रहा है।यहां पर यह बाइक बहुत सस्ते में मिल जाएगी। एक तरह से कहें तो आपको आधे से भी कम कीमत में मिल जाएगी।

कीमत की बात करें तो Hero Splendor Plus मार्केट में 72,076 रुपये से लेकर 76,346 रुपये के बीच में उपलब्ध है। हालांकि आप वेबसाइट पर बेहद कम कीमत में खरीद पाएंगे। एक तरह से कहा जाए तो बाइक आधी कीमत पर मिल जाएगी।

Odisha Train Accident : पीएम मोदी बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, लापरवाही ने छीन ली 288 की जान
जानिए कहां से खरीदे बाइक

सेकेंड हैंड हीरो स्प्लेंडर प्लस (Second Hand Hero Splendor Plus) अभीतक सिर्फ 6 महीने चली है। इसे www.bikewale.com पर बेचने के लिए लिस्ट किया गया है और सिर्फ 35 हजार रुपये में बेचा जा रहा है। आपको वेबसाइट पर सेलर की डिटेल मिल जाएगी। वैसे ध्यान रखें बाइक खरीदने पर किसी भी कीमत पर एडवांस पेमेंट न करें।

Hero Splendor Plus Specification

कंपनी ने इसमें गल सिलेंडर वाला 97.2 cc का पावरफुल इंजन दिया है। माइलेज की बात करें तो इसमें 80.6 किलोमीटर का माइलेज मिलता है।

नोट: पुरानी बाइक बेचने वाली Website से हमारा (Best24News) कोई लेना देना नही है। ये सिर्फ आपकी सूचना के लिए है। बाइक खरीदने से पहले सारी सूचना लेकर ही खरीदे। आजकल खरीद फरोख्त् मे धोखेबाजी हो रही है।