धारूहेडा: औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में दो शातिर युवकों ने एक युवक का एटीएम कार्ड (atm card) बदलकर लिया तथा उसके बैंक खाते से 45 हजार रुपये निकाल लिए।Rewari Fire News: धारूहेडा कबाड में लगी भंयकर आग, एक घंटे में पाया काबू
थाना धारूहेडा पुलिस को दी आजाद नगर के रहने वाले रणधीर सिंह बताया कि उनका गांव मालपुरा में हीरो कंपनी के पास स्थित केनरा बैंक में खाता है। बृहस्पतिवार को वह अपने खाते से रुपये निकालने के लिए बैंक में गए थे, लेकिन वहां पर एटीएम से रुपये नहीं निकले।
इसके बाद वह अपनी मोटरसाइकिल पर बास रोड स्थित एचडीएफसी के एटीएम बूथ पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने अपने एटीएम कार्ड से तीन बार में तीस हजार रुपये निकाल लिए। चौथी बार प्रयास किया तो एटीएम से रुपये नहीं निकले।
Rewari News: 29 अप्रैल को बंद रहेंगे सारे बाजार, जानिए क्यों?
सहायता का झांसा देकर बदला कार्ड: बूथ में पहले से ही दो युवक खड़े हुए थे। दोनों युवकों ने रणधीर को मदद का झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया।
कार से हुए फरार
: एटीएम कार्ड बदलने के बाद दोनों युवक बाहर खड़ी एक सफेद कार में बैठ कर वहां से चले गए। युवकों के जाने के बाद उन्हें एटीएम कार्ड चैक किया तो वह किसी ओर का था। कुछ देर बाद उसके खाते से 45 हजार रुपये निकल गए। रणधीर सिंह ने तुरंत ही अपना एटीएम कार्ड बंद कराया और पुलिस को शिकायत दी। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।