रेवाडी: जिला नगर योजनाकार की टीम ने रामगढ रोड करीब तीन एकड विकसित की जा रही अवैध प्लोटिंग में तोड फोड की है। जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में पुलिस प्रशासन की सहायता से कार्यवाही अमल में लाई गईएशिया का सबसे बड़ा IT HUB बनेगा ये शहर, अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने किया 28 हजार करोड का निवेश।
गुरूवार दोपहर पुलिस बल के साथ टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तीन एकड मे विकसित कर जा रही तीन मकान, 10 डीपीसी तथा तीन चार दीवारी जेसीबी से घ्वस्त कर दिया।
पलवल से अब खाटू श्याम के लिए सीधी बस शुरू, जानिए समय व रूट मेप
जिला नगर योजनाकार मंदीप सिहाग आमजन से अपील की कि नियंत्रित में कोई भी अवैध निर्माण न करें। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लें।
नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण करने से पूर्व इस विभाग से सीएलयू की अनुमति प्राप्त करने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करें अन्यथा अवैध निर्माण को तोड़ने एवं पुलिस विभाग में प्राथमिकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई जाएगी।