Rewari News: जांच करने पहुंची थी फ्लाइंग स्क्वायड, आयल मिल व्यापारियों ने किया हगांगा, बैंरग लोटी टीम
हरियाणा: सोमवार को जोनल एडमिनिस्ट्रेटर ने रेवाडी जिले की पांचो आयल मिलो का निरीक्षण किया था। जैसे ही बुधवार को राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से सरसों का स्टाक जांच करने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड टीम पहुंचे तो आयॅल मिल मालिको ने हमांगा खडा कर दिया। काफी देर विवाद के बाद टीम बैंरग लोट आई।Weather Report : मौसम विभाग का यलो अलर्ट, चार दिन तक आंधी के साथ आएगी बारिश
खूब सुनाई खरी खोटी, बैंरग लोटी टीम
जैसे ही टीम जांच के लिए आयल मिल मे पहुंचे। रेवाड़ी मंडी के आढ़तियों की ओर से जबरदस्त विरोध करना शुरू कर दिया। फ्लाइंग स्क्वायड बुधवार को भाड़ावास रोड स्थित एमएन एंटरप्राइजेज आयल मिल में पहुंची। यहां पर टीम के पहुंचने की सूचना मिलते ही अनाजमंडी के व्यापारी भी वहां पर पहुंच गए।
Haryana News: प्रदेश अध्यक्ष ने जारी की नियुक्तियां ,जानिए BJP के कौन बने जिला अध्यक्ष
नहीं करवाएंंगे जांच: व्यापारियों ने कहा कि दो दिन पहले ही तो जोनल एडमिनिस्ट्रेटर जिलेभर की पांचों आयल मिलों की जांच करके गई है। दो दिन में स्टाक में कितना बदलाव आ गया होगा जो आज फिर टीम जांच करने के लिए पहुंच गई। व्यापारियों व मिल मालिक ने कहा कि वह बार-बार किसी भी कीमत पर जांच नहीं कराएंगे।