धारूहेडा: कस्बे की विभिन्न मांगो को लेकर वार्ड पार्षदो ने उपमुख्यमंत्री दुष्यत चौटाला को ज्ञापन सोंपा। वे शनिवार रात को जजपा नेता राव मनजीत के घर पर जलपान के लिए आए हुए थे।Rewari Crime: लापता बुजुर्ग का शव नहर में मिला, हत्या या आत्महत्या?
ज्ञापन के माध्यम से चेयरमैन कंवर सिंह, वार्ड मैंबर कृष्ण यादव, सरोज बाला, मनीषा सैनी, शीशपाल, पूजा देवी, धर्मबीर, राव इ्रदपाल व राकेश सैनी ने धारूहेडा की भेजी गई 17 कोलोनियो को नियमित करवाने, पुरानी बची हुई कालोनियो मे सीवरेज व पेयजल व्यवस्था करवाने, नपा की ओर से स्ट्र्रीट लाईटो को टेंडर देने, ज्यादा छुटटी मारने वाले सफाई कर्मचरियो को हटाने व नए भर्ती करने, पुराना धारूहेडा गांव जो कि लाल डोरे है उसे नपा रिकोर्ड मे अनियमित दिखाया गया है,
Rewari Crime: धारूहेडा में जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत, सास-ससुर पर दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज
उसे नियमित करवाने, दो साल से अधर मे लटके बस स्टैड का निर्माण करवाने, भिवाडी से आ रहे दूषित पानी का स्थाई समाधान करवाने, परानी बची हुई कालोनियो मे बिजली कनेक्शन करवाने व कालोनियो का दोबारा सर्वे करवाकर नियमित करवाना आदि मांग शामिल है।