धारूहेडा: जिला रेवाडी के गांव से खरखडा कॉलेज आई एक छात्रा गायब हो गई है। पुलिस ने छात्रा की माता की शिकायत पर गुमशुदगी के आरोप मे मामला दर्ज किया है।दिल्ली रेवाड़ी सेक्शन पर जल्द ही होगी आटोमेटिक सिग्नलिंग
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत मे छात्रा की माता ने बताया कि उसकी बेटी 17 अप्रैल को खरखडा राजकीय महाविद्यालय मे गई थी। वह बीए तृतीय कक्षा की छात्रा है। जब वह शाम तक घर नहीं लोटी तो उन्होंने अपने स्तर पर तलाश की। महिला ने बताया कि उसे पता चला कि वह रालियावास के किसी लडके साथ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
बाल कटवाने गया युवक लापता
धारूहेडा: कस्बे के गांव असदपुर से एक युवक अचालक गायब हो गया। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में श्योराज ने बताया उसका बेटा गांव मे एक दुकान पर बाल कटिंग करवाने आया था। जब वह शाम तक घर नहीं लोटा तो उसकी तलाश की, लेकिन उसका सुराग नही लगा है। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।















