हरियाणा: गैंगस्टर्स के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘प्रहार’ के तहत रेवाडी जिले मे शुक्रवार में 20 से ज्यादा जगह से गैंगस्टर्स,उनके गुर्गों और पनाह देने वाले लोगो के घर रेड मारी। सुबह सुबह साथ 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने छापेमारी की।Rewari Crime: प्रेमिका ने अपने पिता सहित 14 पर करवाया मामला दर्ज, जनिए क्यों किया ऐसा
रेवाडी में गेंगस्टारो की सूची: पुलिस के अनुसार रेवाडी में राजकुमार उर्फ झोटा गैंग, आलू गैंग, जीता गैंग, लीलू ततारपुरिया गैंग, महेश सैनी गैंग के अलावा गुरुग्राम के नामी गैंगस्टर चांद गुर्जर की गैंग भी एक्टिव है। हालांकि ज्यादातर गैंग के मुखिया फिलहाल जेल के भीतर है, लेकिन कुछ गुर्गे फिलहाल जेल की सलाखों के पीछे चल रहे है।
दी दबीश, नही किया खुलासा: शुक्रवार की सुबह ही जिले की पुलिस ने गैंगस्टर्स का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस को कई जगह से संदिग्द वस्तु और पैसे भी मिले है. लेकिन पुलिस की ओर से इस पर कोई अधिकारी बयान जारी नहीं हुआ है। आशंका है जल्द ही पुलिस बडी सफलता देनी वाली है।
हरियाणा में 78 पूर्व सरपंचों पर लटकी तलवार: 7 साल में खूब किए घोटाले
इन जगह की छापेमारी: ऑपरेशन ‘प्रहार’ को पुलिस की तरफ से गुप्त रखा गया था। शुक्रवार सुबह साढे चार बजे पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ गैंगस्टर्स शहर का संघी का बास,नई आबादी, गुर्जरवाड़ा, मोहल्ला बास सिताबराय, धारूहेड़ा चुंगी, सत्ती कॉलोनी, धक्का बस्ती के साथ कई गावों में छापेमारी की गई।
सादी वर्दी में दी दबीश: कारवाई के लिए पुलिस के जवान सादी वर्दी में ही अपराध से जुड़े लोगों के घरों में दबिश देने पहुंचे। इतना ही नहीं अपराधियों के गुर्गो, उन्हें किसी भी प्रकार से मदद देने वालों के यहां भी छापेमारी की गई है। इस ऑपरेशन की अगुवाई पुलिस के सीनियर ऑफिसर कर रहे थे।