मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Atiq Ahmad को भारत रतन देने की मांग पडी महंगी, जानिए फिर क्या हुआ

On: April 20, 2023 8:21 AM
Follow Us:

प्रयागराज: कांग्रेस नेता को माफिया अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग करना महंगा पड गया। पार्टी ने उसे सजा दी है अब दोबारा कोई मांग नहीं रखेगा।

अब सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह माफिया अतीक अहमद को भारत रत्न की मांग करते दिखाई दे रहा है। इस बयान से उन्होंने सिर्फ अपनी मुश्किलों को ही नहीं बढ़ाया बल्कि पार्टी की भी किरकिरी करा दी। लोग ऐसे लोगो को देशद्रोह कह रहे है।Rewari News: डीसी की नहीं देखी होगी विदाई, लोगो की आंखो में आ गये आसू

हत्या से फैली ​थी सनसनी: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या ने पूरे देश में सनसनी फैला रखी है। घटना के बाद से ही हर कोई इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें  पढाई का जुनून: 64 साल की उम्र में चार बार यूजीसी नेट परीक्षा पास की क्रेक, जानिए कौन है वो

छह वर्षों के लिए निष्कासित
अब पार्टी ने उन्हें छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया और उम्मीदवारी वापस ले ली है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने बताया कि रज्जू द्वारा माफिया अतीक से संबंधित बयान से रोके जाने एवं मना करने पर यह कार्रवाई की गई।

दरअसल प्रयागराज से नगर निगम के वार्ड नंबर 43 साउथ मलाका से राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया को उम्मीदवार बनाया है। सोशल मीडिया पर उनका एक विवादित बयान वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने अतीक अहमद को शहीद बताते हुए भारत रत्न दिए जाने की भी मांग कर दी। साथ ही योगी सरकार पर हत्या का आरोप लगाया है।
IMD Alert: इन शहरो में अंधड व ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम
इस दिन हुई थी अतीक और उसके भाई की हत्या
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीते 15 अप्रैल की रात काल्विन अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। हांलाकि हत्या करने वाले तीनो आरोपितो को पुलिस ने काबू कर लिया है।

यह भी पढ़ें  Vegetables Price : टमाटर के बाद अब मिर्ची, अदरक और धनिया भी हुआ लाल, चेक करें नए रेट

कांग्रेस नेता ने उठाई, अतीक अहमद को ‘भारत रत्न’ देने की मांग; पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता pic.twitter.com/krBR4HrXbJ

— Mohammad Aqib Khan / عاقب / आक़िब (@aqibjournalist) April 19, 2023
कांग्रेस नेता ने बयान से पार्टी ने किया किनारा
उन्होंने बताया कि रज्जू का उक्त बयान उनका निजी है, इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते रज्जू की पार्षद उम्मीदवारी वापस ले ली है।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now