रेवाडी: गांव जलियावास में बुधवार को एक परचून की दुकान भीषण आग लग गई। आग में दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। कसौला पुलिस के अनुसार ग्वालियर के रहने वाले अरुण कुमार वर्तमान में गांव जलियावास में रहते है। उन्होंने गांव में ही परचून की दुकान की हुई है।Rewari: अनाज मंडी में न बैठने की सुविधा न पीने का पानी, सीएम तक पहुंची शिकायत
बुधवार को अचानक दुकान में आग लग गई। उन्होंने शोर मचाया तो आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए दमकल केंद्र को सूचना दी। आग तेजी से पूरी दुकान में फैल गई और भीषण रूप ले लिया।
सूचना के एक घंटे बाद पहुंची गाडी: ग्रामीणों के अनुसार सूचना के एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दुकान में रखा परचून का सारा सामान व काउंटर आदि जल कर राख हो गए।
PKCC: अब पशुओं का भी बनेगा क्रेडिट कार्ड, ले सकते हैं इतना लोन, जानें पूरी डिटेल्स
ग्रामीणों का कहना है कि दमकल की गाड़ी समय पर पहुंच जाती तो नुकसान कम हो सकता है। दुकान में आग का कारण शार्ट-सर्किट होना माना जा रहा है। आगजनी में दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
















