Haryana: जागरूकता के अभाव में सरकारी सुविधाएं लेने से वंचित है अस्सी फीसदी लोग: अधिवक्ता कैलाश चंद

ADV KAILASH

हरियाणा: रेवाडी के अधिक्ता कैलाश चंद की ओर से हर रविवार को गांवो मे जन जागरूकता शिविर लगाकर लोगो को सरकार की योजनाओ के बारे के जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज कस्बे के गांव घटाल में जागरूकता शिविर लगाया गया। इतना ही अनगिनत लोगो के हक के न्याय के लिए भी इन्होंने निशुल्क केस लडे जा रहे है।Dharuhera: जनहित कल्याण समिति ने पक्षियो के लिए रखे पानी के पात्र

अधिवक्ता कैलाश चंद ने लोगो की समस्याएं सुनकर समस्याओ कें निदान बारे जागरूक किया और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

adv kailash gtal 11zon
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पुरानी BPL लिस्ट को समाप्त करके, गरीब परिवारों के लिये नई BPL लिस्ट जारी कर दी है। जिसमे काफी जरूरतमंद परिवारो के BPL राशन कार्ड बना दिए है, ओर कुछ जरूरतमंद इससे वंचित रह गए उनके BPL राशन कार्ड बनाने की PPP वेरिफिकेशन के माध्यम से प्रकिर्या चल रही है।

अधिवक्त ने बताया कि गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय 180,000/- से कम थी पहले उनके आयुष्मान कार्ड बनाये जाते थे, परन्तु अब सरकार ने घोषणा की है कि जिन परिवारों की वार्षिक आय 3 लाख तक उन सभी के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे।
IMD Weather Update: हरियाणा, दिल्ली समेत इन राज्यो मे पडेगी लू, जानिए कब मिलेगी निजात
वर्धजनो के लिये हरियाणा रोडवेज़ में 50% किराए में छूट का प्रावधान है अब उसका लाभ उन्ही को मिलेगा जिन्होंने हरियाणा रोडवेज की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाकर पास बनवाये है।

उन्होंने बताया कि किस तरह आमजन बीपीएल राशन कार्ड, आयुष्मान (चिरायु), महिला विकास निगम द्वारा विधवा महिलाओ को स्वावलम्बी बनाने के लिये बैंकों के माध्यम से 3 लाख रुपये तक का ऋण, बुढापा पेंशन, कन्यादान, दिव्यांग आमजन को कृत्रिम अंग, व सहायता उपकरण योजना लेने हेतु प्रकिर्या, जैसे तिपहिया इलेक्ट्रिक साईकल, चश्मा, कान की मशीन, व अन्य उपकरण, श्रमिको के लिये विभिन्न योजनाओं से मिलने वाली वित्तीय सहायता, व अन्य योजनाओं का लाभ ले सकते हैं बारे जागरूक किया।ADV KAILASH CHNAD 11zon

गरीब अनुसूचित जाति के परिवारो को रोजगार के लिये बैंक लोन दिया जा रहा है जिसमे 150,000/- राशि लोन पर दी जा रही है। यह लोन कैसे ले इस बारे मे जानकारी दी।

 

ये रहे मोजूद: इस मोके पर रेखा देवी, ममता देवी,प्यारे लाल, सेवाराम, बलवन्त, डा० मुन्नीपाल, अशोक कुलदीप, रामकिशोर चन्द्रपाल, सुन्दर, मुसरी, कृपाल तेजपाल, ज्ञानचन्द, मूलचन्द, मुन्शीराम, जगदीश, भाजून सुन्दर, ईश्वर सिंह, पूनम, प्रेम चंद, संजय, सुखपाल आदि मौजूद रहे।
धारूहेडा: घटाल मे सरकारी की योजनाओ के बारे मे जागरूक करते हुए