रेवाडी: तीन दिन पहले गांव रामगढ से लापता हुए टेंपो चालक का शव गांव गोकलगढ़ के जोहड़ में तिरपाल में लिपटा मिला है। टेंपो चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई.Right to Service Act: हेल्पलाइन शुरू, यहां करें शिकायत
पुलिस ने बताया कि गांव रामगढ़ निवासी 45 वर्षीय अरविंद कुमार शहर और गांव में अपना लोडिंग टेंपो चलाता था। 3 दिन पहले अरविंद अपने घर से टेंपो लेकर निकला था लेकिन इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला।
Rewari News: 1 रूपया से शादी, गौशाला में 3 लाख दान कर बनाई मिशाल
परिवार की तरफ से उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी पुलिस को दी हुई थी लेकिन कोई पता नहीं लग पाया था। गोकलगढ़ गांव में कालूवास को जाने वाले मार्ग पर स्थित एक जोहड़ में एक महिला ने तिरपाल में बंधा हुआ शव तैरता नजर आया। इतना ही हीं यहां जोहड़ के पास ही टेंपो खड़ा हुआ था। महिला ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर जब पुलिस मोके पर पहुंची तथा शव को जोहड से निकाला। तिरपाल में लिपटा शव रामगढ के रहने वाले अरविंद का था। पुलिस ने भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के पश्चात शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
















