BJP Leader Surender Matiala Shot Dead: दिल्ली (Delhi) के द्वारका (Dwarka) जिले के मटियाला (Matiala) इलाके में बीजेपी किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) के नेता सुरेंद्र मटियाला की शुकवार को उसके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी।Delhi Crime: सुरक्षित नही है जेल, तिहाड जेल मे गेंगस्टरो में झगडा, एक कैदी की चाकू मार हत्या
अंधाधुंध चलाई गोली: बता दे कि सुरेंद्र मटियाला नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे और पूर्व निगम पार्षद भी रह चुके थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुरेंद्र मटियाला को एक दो नही बल्कि 6 गोली मारी गई।
Haryana: HPSC ने बदला परीक्षा पैटर्न, जानिए क्या है नई प्रकिया
इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सुरेंद्र मटियाला अपने ऑफिस में बैठे थे, तभा शाम लगभग 8 बजे हमलावरों ने उनपर गोलियां बरसा दीं, जिससे उनकी मौत हो गई। सरेआम हुई हत्या की शहर मे दोड गई। सामाचर लिखे जाने तक पुलिस जांच मे लगी हुइ थी।
















