Fire News: स्क्रैप गोदाम मे लगी भीषण आग, 12 गाडियो ने तीन घंटे में पाया काबू

fire

धारूहेडा: गांव आकेड़ा में बने स्क्रैप गोदाम में बुधवार की दोपहर भीषण आग लग गई। आगजनी में पूरा गोदाम जलकर राख हो गया है। आग को बुझाने के लिए धारूहेडा, रेवाडी, बावल व भिवाडी की 12 गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भयकर आग से गांव मे अफरा तफरी मच गई

बता दे कि गांव आकेड़ा में बलबीर ने प्लास्टिक स्क्रैप का गोदाम बनाया हुआ है। बुधवार की दोपहर उसके गोदाम में आग लग गई। इससे पहले कोई आग को बुझाने की कोशिश करता कुछ सेकेंड में ही आग ने विकराल रूप् धारण कर लिया। आसमान में चारों तरफ काला धुआं फैल गया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठनी शुरू हो गई। आग से धुआ धुआ हो गया तथा आस पास घरो मे धुंए से अफरा तफरी मच गई। धुंए से परेशान लोग घरो से बाहर निकल आए
fire akeda

बढती चली गई आग
गोदाम के मालिक ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। शुरुआत में धारूहेड़ा से एक गाड़ी आग को बुझाने पहुंची, लेकिन आग भीषण होने की वजह से रेवाड़ी, बावल, भिवाड़ी के अलावा आसपास की कंपनियों से 12 गाड़ियां मौके पर बुलाई गई।

 

हालांकि आगजनी में गोदाम मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। दरअसल, गोदाम में कंपनी से निकलने वाला स्क्रैप रखा हुआ था। आगजनी के कारणो का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
धारूहेडा: आकेडा मे लगी भीषण आग