हरियाणा: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने TGT भर्ती एग्जाम के शेड्यूल में बदलाव किया है। 22 व 23 अप्रैल को ली जाने वाली TGT की भर्ती परीक्षा की डेट में बदलाव किया गया है।
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के दोस्त पप्पलप्रीत सिंह ने किया नया खुलासानए शेड्यूल के अनुसार 22 अप्रैल की जगह अब 30 अप्रैल से परीक्षा शुरू होगी। आयोग ने यह फैसला 21 व 22 अप्रैल को ईद के त्योहार को देखते हुए लिया है।
ये होगा नया शेड्यूल
TGT संस्कृत की सुबह की शिफ्ट के लिए निर्धारित 22 अप्रैल की परीक्षा अब 30 अप्रैल को शाम की शिफ्ट में होगी। वहीं 22 अप्रैल की सांय काल शिफ्ट में होने वाली TGT सोशल साइंस की परीक्षा अब 13 मई को सायं काल को होगीMonsoon Update: इस साल कितनी व कहां कहां होगी मानसून
जबकि 23 अप्रैल को TGT अंग्रेजी एवं TGT आर्ट की सुबह व सायंकालीन शिफ्ट की परीक्षाएं अब 14 मई को सुबह व सायंकाल शिफ्ट में ली जाएंगी।

















