Covid Update Haryana: सावधान! 19 जिलो में पहुंचा कोरोना का कहर, देखिए लेटेस्ट अपडेट

covid

हरियाणा: प्रदेश मे एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले दस दिन के दौरान हरियाणा के एक दो नही बलिक 19 जिलों में कोरोना का डंक पहुंच चुका है।रेवाडी दिल्ली रूट पर 18 ट्रेने रद्द, यहां जानिए ट्रेनो के नाम व रूट

अब तीन जिले नूंह, फतेहाबाद और महेंद्रगढ़ ही ऐसे हैं जहां कोरोना का मरीज सक्रिय नहीं है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 6.29 फीसदी पहुंच गई है। हालांकि, रिकवरी दर 98.82 और मृत्यु दर 1.01 फीसदी पर स्थिर है।

COVID

जानिए किस शहर में सबसे ज्यादा केस
गुरुग्राम में 940, फरीदाबाद में 292, पंचकूला में 219, रोहतक में 65, करनाल में 63, अंबाला में 56, झज्जर में 32, हिसार में 30, जींद में 27, यमुननागर में 25, कुरुक्षेत्र-सोनीपत में 22-22, पलवल में 18, पानीपत में 16, सिरसा में 7, चरखी दादरी-कैथल में 6-6, भिवानी में 2, रेवाड़ी में अभी 1 कोरोना मरीज इलाज करा रहे हैं।Haryana: राशन कार्ड को लेकर फिर आया नया अपडेट, सीएम ने दिया ये ब्यान

हरियाणा में कोरोना संक्रमण का आकडा पहुंचा 1800 पार
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कुल 428 नए मरीज मिले। इन नए मरीजों को मिलाकर अब प्रदेशभर में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1819 हो गई है। ऐसे साफ जाहिर होता है एक बार ​कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है।