1 साल में बेची 10 लाख बाइक्स, बनाया रिकोर्ड मार्केट में धूम
नई दिल्ली: स्टाइल ओर पावर को ऐसा कोंबो की लोग इस बाइक के दिवाने ही हो गए है। देश में हीरो, होंडा व बाइक नए नए मोडल देकर मार्केट पर कब्जा जमाए हुए है। लेकिन ऑटो सेक्टर में बूम के साथ ही अब रॉयल एन्फील्ड ने सेल का रिकॉर्ड बनाते हीरो ही नहीं हरेली का भी पछाड दिया है।
एक महीने में ही जबर्दस्त उछाल
मार्च की बात की जाए तो रॉयल एन्फील्ड ने कुल 72,235 मोटरसाइकिलें बेची। इसमें इंडियन मार्केट में 59,884 और 12,351 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गईं। मार्च 2022 के मुकाबले ये 6.73 प्रतिशत की बढ़ाेतरी दर्ज की गई है।Forbes Billionaires List में शामिल हुए केशब महिंद्रा, जानिए क्या है इनका व्यवसाय
कंपनी के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा कि कंपनी ने बिक्री और बाजार हिस्सेदारी में नई ऊंचाई हासिल की है। बता दें कि कंपनी हंटर 350 को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, इसका बिक्री संख्या में बड़ा योगदान है। सेल का नया रिकोर्ड बनाते हुई टॉप कंपनियो की बोलती बंद कर दी है ।
सावधान! दो गज की दूरी, मास्क जरूरी, दोबारा तबाही मचा सकता है कोरोना
कम कीमत बेमिशाल मॉडल: कंपनी ने इसके पीछे लगातार इंप्रूव होते मॉडल्स और लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई बाइक्स बताया है। इसके साथ ही कंपनी का मानना है कि 350 सीसी और उससे ऊपर के सेगमेंट में लोगों को काफी पैसे देने होते हैं।
सेल में आया उछाल: कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 834895 यूनिट्स की सेल घरेलू मार्केट मे हुई थी। वहीं 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स कंपनी ने एक्सपोर्ट की हैं। इससे पहले फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में कंपनी ने 7.34 लाख यूनिट्स की बिक्री थी थी. जिसे देखते हुए इसमें 39 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है।