कचरा निस्तारण के नाम पर धारूहेडा में गोलमाल, डेढ करोड देने के बावजूद नहीं हुआ सुधार

kuda

प्रतिबंध के बाजवूद गरीब नगर मे डाला जा रहा है कूडा
धारूहेडा: औद्योगिक कस्बे मे कूडे को डोर टू डोर उठवाने व कचरा निस्तारण के लिए एजेंसी को ठेका देने के बावजूद कचरे का उठान नही हो रहा है। प्रतिबंध के बावजूद एजेंसी की ओर से चोरी छीपे से गरीब नगर मे कूडा डाला जा रहा है। ठेकेदार ने कूडे को निस्तारण करने की बजाय गरीब नगर मे डाल पर इतिश्री कर दी जाती है।Haryana News: जज पर टिप्पणी करके फसे CM खट्टर, सुप्रीम कोर्ट पंहुचा मामलाkuda 11zon

पार्षद मनीषा सैनी, सरोज बाला, कमलेश देवी, पूजा देवी, पुष्पा देवी ने बताया वाली एजेंसी से कूडे को सीधा रेवाडी पहुंचाना था, लेकिन गरीब नगर मे ही कूडा डाला जा रहा है। नपा की ओर से कूडे के उठान के लिए 1.42 करोड रूपए खर्च करने के बाजवूद कूडे का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। इतना महंगा ठेका देने का क्या फायदा।

धुएं से खिलाडी परेशान: एक ओर से कूडा उठाने वाली एजेंसी की ओर से कूडा गरीब नगर में डाला जा रहा हैं वही बार बार कूडे में आग लगा दी जा जाती है। गरीब नगर के पास कूडे मे लग रही आग से उठ रहे धुए से स्टेडियम मे अभ्यास कर रहे खिलाडी भी परेशान है। इससे पहले धुएं से कई बच्चे बीमार हो चुके है।Right To Health लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना Rajasthan

FIRE KUDA

कूडा रेवाडी पहुचाना जरूरी: नई एजेसी से डोर टू डोर लेकर रेवाडी पहुचाना तया हुआ है। हमे भी शिकायत मिल रही है कूडे को गरीब नगर में ही डाला जा रहा हैं। कूडे की समस्या से लोग परेशान है। इस बार बैठक मे इस मुददे को दोबारा ने उठाया जाएगा। एजेंसी व सुपरवाईजर की लापरवाही साफ जाहिर हो रही है।
अजय जांगडा, उपचेयरमैन नपा धारूहेडा
धारूहेडा: गरीब नगर में डाला जा रहा कूडा