haryana: विदेश में नौकरी के नाम पर 1.80 लाख की ठगी

THAGI

धारूहेडा: कस्बे मे एक बार फिर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर शातिर ठग ने 1 लाख 80 हजार ठग लिए। शातिर ठग ने उसे दुबई में जॉब दिलाने का झांसा दिया था। एक साल से ज्यादा समय बीतने के बावजूद युवती को न जॉब मिली और न ही पैसे वापस मिले। युवती के पिता की शिकायत पर धारूहेड़ा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया।Haryana: राज्यपाल ने IGU छात्र योगेश चौधरी को किया सम्मानित

धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत मे धारूहेडा के सेक्टर 4 में रहने वाले युद्धवीर सिंह ने बताया कि उनका फेसबुक से केडी वर्मा जुडे हुए है। उन्होने फेसबुक पर विदेश में जॉब दिलाने का स्टेटस लगाया हुआ था। स्टेटस को देख कर उसने केडी वर्मा से 01 सितंबर 2022 संपर्क किया और बताया कि उसकी बेटी को जॉब की जरूरत है। केडी वर्मा ने बताया कि वह करण राजपूत नाम के पास कार्यरत है। वह उसे बोल देगा।

दो दिन बाद आई कॉल
युद्धवीर सिंह ने बताया कि कुछ दिन बाद उसके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आई और उसने खुद को करण राजपूत नाम बताया।। केडी वर्मा से पहले हुई बात के दौरान करण व उनकी बातो में आ गया और उसे अपनी बेटी को जॉब दिलाने संबंधित बात की।

दुबई में जॉब दिलाने की एवज में उन्हें 1.80 लाख रुपए देने होंगे, जिसमें 60 हजार एडवांस और 1 लाख वीजा और जॉब लेटर मिलने के बाद देने होंगे। इस पर युद्धवीर सिंह ने सहमति कर दी।

कागजात भेजे, नकदी की ट्रांसफर
युद्धवीर ने बताया कि उसने उसकी बेटी की मार्कशीट, पासपोर्ट की फोटो व 20 हजार एक अकाउंट नंबर में ट्रांसफर करा दिए। 2 दिन बाद आरोपी ने फिर से फोन कर 60 हजार रुपए ट्रांसफर कराने की कॉल की। उन्होंने ये राशि भी अकाउंट नंबर पर करा दी। ठग ने वॉट्सऐप पर दुबई का टूरिस्ट वीजा और एयरलाइंस इंश्योरेंस पॉलिसी की एक कॉपी भेजी।

NPS Rule Change: नियमों में हुआ बदलाव, जमा करने होंगे ये दस्तावेज
14 नवंबर 2022 को जब उसने करण से बातचीत की तो कहा कि 1 लाख रुपए अभी बताए गए खाते में ट्रांसफर होंगे। युद्धवीर सिंह ने मना कर कर दिया। शातिर ने कहा कि अगर आज पैसे नहीं दिए तो फिर काम में देरी हो जाएगी। युद्धवीर उसकी बातों में आ गया और 1 लाख रुपए उसके बताएंगे खाते में ट्रांसफर कर दिए।

युद्धवीर सिंह ने जब दोबारा बात की तो करण राजपूत ने कहा कि वह बेटी का टिकट करा भेज दें, उन्हें एयरपोर्ट पर उनका आदमी रिसीव करने पहुंच जाएगा, लेकिन युद्धवीर सिंह ने यह कहते हुए बेटी को दुबई भेजने से मना कर दिया कि पहले उसे इंडिया में ही वीजा और जॉब लेटर देना होगा। इसके बाद आरोपी ने अपना फोन ऑफ कर लिया । युद्धवीर सिंह ने धारूहेड़ा थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।