हरियाणा: चंडीगढ़ स्थित हरियाणा राजभवन में “राज्य स्तरीय सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया जिसमें गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल हुए हरियाणा के कैडेटस को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा सम्मानित किया गया।
26 जनवरी को नई दिल्ली में कर्तव्यपथ पर होने वाली परेड में हर वर्ष एनएसएस की टुकड़ी भी परेड में शामिल रहती है। जिसमें देश भर से कुछ चुनिंदा कैडेट्स के कठोर परिश्रम व कई दौर की चयन प्रक्रिया के बाद अंतिम चयन होता है, जिसमें पिछले वर्ष एनएसएस टुकड़ी में हरियाणा की तरफ से छह एनएसएस कैडेट्स का चयन हुआ था, जिसमें इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के विधि विभाग के छात्र योगेश चौधरी का चयन हुआ। Political News: क्या नवजोत सिद्धू को मिल सकती है राष्ट्रीय स्तर की कमान
दिल्ली के कर्तव्यपथ पर कैडेट योगेश चौधरी ने अपने विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व किया व देश के सबसे बड़े पर्व गणतंत्र दिवस के दिन कर्तव्यपथ पर परेड करते हुए देश की महामहिम राष्ट्रपति को सलामी दी।
जिसके लिए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा इन्हे नई दिल्ली में सम्मानित किया गया एंव महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा राजभवन में आयोजित “राज्य स्तरीय सम्मान समारोह” में इन्हे सम्मानित किया।
इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचन्द शर्मा ने सभी एनएसएस कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा की यह हमारे लिए गौरवशाली क्षण है कि आज हमें उन कैडेट्स को सम्मानित करने का मौका मिला है ।Rewari News: हवन के घुएं से मक्ख्यिां बिफरी, दो छात्रो को काटा, एक हुई बहोश
जिन्होंने राज्य का गौरव राष्ट्रीय स्तर पर दिलाया है जिनके साथ मंच पर एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय दिल्ली के निदेशक जिंग जिलॉग व एसएनओ दिनेश कुमार उपस्थित रहे। आईजीयू के कुलपति प्रो. जे.पी. यादव ने छात्र को बधाई देते हुए कहाँ कि योगेश ने हमारे विश्वविद्यालय का ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण हरियाणा का नाम रोशन किया है। उनकी यह उपलब्धि बाकी छात्रों के लिए एक उदाहरण है।
इसके साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. करण सिंह ने बताया की योगेश पिछले कई वर्षों से एनएसएस से जुड़ा हुआ है और निरंतर राष्ट्रीय स्तर कैंपों में भी अपनी अलग पहचान बना चुका है। छात्र की ये लगन और मेहनत ने आज हम सबको एक गौरव प्राप्त करने का अवसर दिया है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिता, डॉ. भारती, डॉ. ललित व सुशांत यादव ने भी छात्र को बधाई दी।

















