Mini Airport, Best24News : भाजपा सरकार विकास कार्यो को लेकर शहरो की तर्ज पर गांवो में खूब विकास करवा रही है। बैकवर्ड एरिया के नाम से जाने वाले महेंद्रगढ जिले में एक और मिनी एयरपोर्ट बनने जा रहा है। सीएम के निर्देश पर हरियाणा सरकार बाछौद हवाई पट्टी का विस्तारीकरण करके यहां पर हवाई सेवाएं शुरू करेगी।हरियाणा में किसानो को किराये पर मिलेगें ड्रोन
डीसी नारनौल ने बताया कि यहां पर मई में एयर ट्रेनिंग स्कूल का सेटअप स्थापित हो जाएगा और एडमिशन शुरू हो चके हैं। यहां पर छह महीने व एक साल का कमर्शियल तथा एयरलाइन पायलट का कोर्स भी करवाया जाएगा।
बता दे कि कुछ माह पहले हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी इस संबंध में हवाई पट्टी का निरीक्षण किया था। इसी के चलते इस योजना को सिरे चढवाने के लिए महेंद्रगढ के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने भी हवाई पट्टी पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा वहीं पर अधिकारियों की बैठक ली। इतना इस योजना को सिरे चढाने के आदेश दिए।
Rewari Crime : उप तहसील डहीना कार्यालय से कंप्यूटर व लैपटाप चोरी, पुलिस सुरक्षा की खुली पोल
उपायुक्त ने बताया कि इस हवाई पटटी से हरियाणा सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व हर माह मिलेगा। हवाई पट्टी विस्तारित होने के बाद भविष्य में यहां पर जेट हवाई जहाज की सेवाएं भी शुरू होंगी, जो चंडीगढ़ से जयपुर के लिए अपनी सेवाएं देंगी।
किसानों की सहमति के बाद अब ई-भूमि पोर्टल पर किसान अपनी कंसेंट डालेंगे। इसके लिए प्रशासन के सहयोग से एयर पट्टी के प्रबंधक कंप्यूटर की व्यवस्था करके यहां पर नागरिकों से ई -भूमि पोर्टल पर अपनी सहमति भरवाएंगे।
Rewari Crime : उप तहसील डहीना कार्यालय से कंप्यूटर व लैपटाप चोरी, पुलिस सुरक्षा की खुली पोल
234 एकड मे बनेगी हवाई पट्टी
उन्होंने बताया कि इस बाछौद हवाई पट्टी को विस्तारित करने के लिए फिलहाल 3481 फीट की हवाई पट्टी को 5000 लंबी हवाई पट्टी बनाया जाएगा। इसके लिए आसपास की 234 एकड़ भूमि खरीदने का प्रस्ताव है।

















